पांड्या-जडेजा ने बचाई टीम इंडिया की लाज, आस्ट्रेलिया को 13 रनों से दी मात 

  • 2-1 से सीरीज़ गंवा चुकी विराट बिग्रेड ने लाज बचाते हुए मनुआ ओवल मैदान में आस्ट्रेलिया को अंतिम ओर तीसरे मैच में 13 रन से हराया

NewsBreatheTeam. 2-1 से सीरीज़ गंवा चुकी विराट बिग्रेड ने लाज बचाते हुए मनुआ ओवल मैदान में आस्ट्रेलिया को अंतिम ओर तीसरे मैच में 13 रन से हराया. इसके साथ भारतीय टीम ने सम्मानजनक जीत के साथ सीरीज का अंत किया. 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 289 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की. मैन ऑफ द मैच हार्दिक पंड्या रहे, जबकि मैन ऑफ द सीरीज स्टीव स्मिथ को मिला. अब 4 दिसंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरॉन फिंच (75) के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (59) की पारियां खेली. शुरुआती दोनों मैचों में असफल हुए जसप्रीत बुमराह ने इस बार 43 रन देकर 2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर ने 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए. डेब्यू मैच खेल रहे टी नटराजन ने 70 रन देकर 2 सफलताएं हासिल कीं.

टीम इंडिया ने सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या (नाबाद 92 रन, 76 गेंदें, 7 चौके, एक छक्का) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 66 रन, 50 गेंदें, 5 चौके, 3 छक्के) के बीच छठे विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 302 रन बनाए.

टीम इंडिया ने 32वें ओवर में अपने 5 विकेट 152 रनों पर गंवा दिए थे. उस समय 300 पार का स्कोर मुश्किल लग रहा था. लेकिन पंड्या और जडेजा ने ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों और फील्डरों का छकाते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर दिलाया. दोनों ने 108 गेंदों में 150 रन जोड़े. इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने 63 रन बनाए. शुभमन गिल ने 33 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्टन एगर ने 2 विकेट निकाले, जबकि जोश हेजलवुड, सीन एबॉट और एडम जाम्पा को 1-1 सफलता मिली.

भारत ने 50 ओवरों में 302/5 रनों का स्कोर खड़ा किया. हार्दिक पंड्या (92) और रवींद्र जडेजा (66) नाबाद लौटे. कप्तान विराट कोहली (63 रन, 78 गेंदों में) को जोश हेजलवुड ने लौटाया. विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने उन्हें लपका.152 के स्कोर पर भारत का 5वां विकट गिरा. कोहली ने अपने वनडे करियर की 60वीं फिफ्टी बनाई. विराट कोहली ने 12 हजार पूरे कर लिए हैं. उन्होंने सचिन तेंदूलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Add a Comment