KBC-12: अनुपा दास बनीं तीसरी करोड़पति, 1962 से जुड़े प्रश्न का दिया सही जवाब

  • इस सीजन में तीनों करोड़पति महिलाएं, नाजिया नसीम और मोहिता शर्मा के बाद अब अनुपा दास ने अपने नाम किए एक करोड़ रुपये, 50-50 लाइफ लाइन के साथ किया कमाल

NewsBreatheTeam. अनुपा दास केबीसी-12 की तीसरी करोड़पति बनी है. इस सीजन तीन महिलाओं ने करोड़पति बन इतिहास रच दिया है. नाजिया नसीम और मोहिता शर्मा के बाद अब अनुपा दास ने भी एक करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने 15 सवालों का सही जवाब देकर ये मुकाम हासिल कर लिया है. अनुपा ने काफी संभलकर खेला और हर सवाल का जवाब काफी सोच-समझकर दिया. उन्होंने एक करोड़ के कठिन सवाल पर भी सही जवाब दे दिया.

एक करोड़ का सवाल ये था: 18 नवंबर 1962 को लद्दाक के रेजांग ला में उनकी बहादुरी के लिए किन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था?

इस सवाल पर अनुपा दास ने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और मेजर शैतान सिंह जवाब दे दिया. अमिताभ बच्चन ने थोड़ी देर सस्पेंस बनाए रखा, लेकिन फिर सीधे बता दिया कि अनुपा ने एक करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं. सिर्फ यही नहीं अनुपा ने भी पूरे आत्मविश्वास के साथ उस सवाल का जवाब दिया था. अनुपा दास ने कहा था कि उन्हें 100 फीसदी इस सवाल का सही जवाब पता है.

टाइगर पॉप उर्फ अजय सिंह ने जीता इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब, 15 लाख रुपये के साथ जीती विटारा ब्रेजा भी

उनका ये अंदाज देख अमिताभ बच्चन भी इंप्रेस हो गए. उन्होंने उनके गेम को अद्भुत बताया और उनके गेम की भी तारीफ की. अमिताभ ने अनुपा दास की तारीफ में ये भी कह दिया कि वे तो शायद बिना लाइफलाइन भी एक करोड़ रुपये अपने नाम कर लेतीं. वैसे अब जब अनुपा ने इतनी बड़ी धनराशि जीत ली है, ऐसे में वे इसके जरिए अपना हर सपना पूरा करना चाहती हैं. सबसे पहले वे अपनी मां का इलाज चाहती हैं, वहीं बाद में वे अपने स्कूल की लड़कियों के लिए भी कुछ खास करना चाहती हैं.

इसके बाद जब अमिताभ ने सात करोड़ का सवाल रखा. सवाल था: रिया पूनावाला और शौकंत दुकानवाला ने एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में किस टीम का प्रतिनिधित्द्व किया है?

इस सवाल पर अनुपा ने एकदम सही अंदाजा लगा लिया था, लेकिन पक्का नहीं होने की वजह से क्विट कर गईं. वैसे इस सवाल का सही जवाब था यूनाइटेड अरब अमीरात. अगर वे खेल जातीं, तो 6 साल बाद फिर कोई कंटेस्टेंट 7 करोड़ जीत जाता.

Add a Comment