SRH Vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मैच जीता लेकिन टॉप ओडर फिर हुआ फैल

  • राजस्थान रॉयल्स के रजवाड़ों ने लगातार चार हार के दबाव से बाहर आते हुए हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया लेकिन 159 रन का पीछा करते हुए टॉप ओडर फिर हुआ फेल

NewsBreathe Team. राजस्थान रॉयल्स के रजवाड़ों ने लगातार चार हार के दबाव से बाहर आते हुए हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. राहुल तेवतिया और यंग प्लेयर रियान पराग जीत के हीरो रहे. राजस्थान रॉयल्स ने मैच जरूर जीते लेकिन पिछले चार मैचों से टीम की जो कमजोरी नजर आ रही थी, वो एक बार फिर सामने आई और वो है बल्लेबाजी. 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम का पूरा टॉप ओडर एक बार फिर फेल हुआ और 5 विकेट 78 रन पर गिर गए. हालात ये रही कि उपर के पांच बल्लेबाज 60 रन तक नहीं बना सके.

पहला मैच खेल रहे बैन स्टोक्स (5), जोस बटलर (16), संजू सेमसन (26) और रोबिन उथप्पा (18) रन बनाकर पैवेलियन लौटे. नंबर तीन पर खेलते उतरे कप्तान स्मिथ केवल 5 रन बना सके. राहुल तेवतिया (45) और रियान पराग (42) ने टीम को जीत की तहलीज तक पहुंचाया. हैदराबाद की ओर से खलील अहमद और राशिद खान ने दो दो विकेट झटके. स्मिथ रन आउट होकर वापिस लौटे.

टॉप जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम राजस्थान रॉयल्स की सधी गेंदबाजी की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी. डेविड वॉर्नर ने 48, जॉनी बेयस्टो 16, मनीष पांडे ने 54, केन विलियम्स ने 22 और प्रियम गर्ग ने 15 रन की पारियां खेली. रॉयल्स की ओर से जॉफरा आर्चर, कार्तिक त्यागी और उनादकट ने एक एक विकेट लिया.

बाद में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक के बाद एक विकेट गिरते गए. पहला विकेट 7 रन पर गिरा. 78 पर टीम के 5 बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए. तेवतिया और रियान पराग ने धीमी शुरुआत करते हुए स्कोर बोर्ड चलाए रखा और एक गेंद शेष रहते चौका माकर टीम को तीसरी जीत दिलाई.

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स 7 मैचों में 6 पॉइंट के साथ टेबल में 7वें नंबर पर है. पहले और दूसरे नंबर पर 10-10 पॉइंट के साथ दिल्ली और मुंबई हैं. पंजाब किंग्स इलेवन आखिरी नंबर पर है.

Add a Comment