तय समय पर ही होंगे जयपुर, जोधपुर और कोटा के नगर निगम के चुनाव
राज्य सरकार की चुनाव टालने की जनहित याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने 31 अक्टूबर से पहले पहले तीनों नगर निगमों में चुनाव संपन्न कराने के आदेश जारी किए हैं
NewsBreathe/Team. राजस्थान हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम के चुनावों को तय समय पर ही कराने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार की चुनाव टालने की जनहित याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने 31 अक्टूबर से पहले पहले तीनों नगर निगमों में चुनाव संपन्न कराने के आदेश जारी किए हैं. इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना संकट का हवाला देकर मार्च, 2021 तक चुनाव टालने की मोहल्लत मांगी थी. इसके लिए सरकार ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी लेकिन हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए राज्य सरकार को झटका दिया है. कोर्ट ने 31 अक्टूबर, 2020 तक तीनों नगर निगमों में चुनाव संपन्न कराने का आदेश दिया.
इससे पहले जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो नगर निगम बनाने की योजना के चलते अक्टूबर, 2019 में तीनों शहरों में चुनाव टाल दिए गए थे. यहां मार्च में चुनाव आयोजित होने थे लेकिन कोरोना संकट के चलते राज्य सरकार ने चुनाव आयोजित कराने के लिए समय मांगा लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग को अनसुना करते हुए 31 अक्टूबर तक चुनाव कराने के आदेश जारी कर दिए. ऐसे में पार्षद के लिए चुनाव लड़ने का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये राहत भरी खबर है.