फ्रेंडशिप-डे पर NHRO की पहल: ‘एक पेड़ एक जिंदगी’ से दिया वृक्षों से मित्रता और हरियाली का संदेश

  • जयपुर की वैशाली नगर, सुखीजा कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों में किया पौधारोपण, 145 पौधे रोपे, कार्यक्रम में भागीदार बने लोगों को बांटे अनुशंसा पत्र

News Breathe Team. आज फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) है यानि दोस्ती का दिन. ऐसे में क्यूं न पेड़ों से ही दोस्ती की जाए और उन्हें अपना सच्चा दोस्त बनाया जाए. कुछ इसी तरह की सोच के साथ राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन (NHRO) की झोटवाड़ा इकाई ने आज वैशाली नगर के कई इलाकों में पौधारोपण किया, साथ ही एक पेड़ एक जिंदगी, पेड़ों से मित्रता कार्यक्रम से हरियाली और शुद्धता का संदेश दिया. संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा के दिशा निर्देश और इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी के नेतृत्व में टीम ने वैशाली नगर के सुखीजा पार्क, सुखीजा कॉलोनी और रंगोली गार्डन सहित आसपास के इलाकों में पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश भी दिया.

NHRO plantation on friendship day
NHRO plantation on friendship day

NHRO की झोटवाड़ा इकाई की वित्त सचिव जीतेश शेखावत के सानिध्य में ‘पेड़ लगाओ और शहर में जीवन वापस लाओ’ के जरिए ये पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर अशोक, रात की रानी, चंपा चमेली, दिन का राजा, मीठा नीम, नीम, बेलपत्र, चांदनी, गुड़हल, शमी, आंवला, केला, गुलमोहर के करीब 145 पौधे लगाए.

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की झोटवाड़ा इकाई की कार्यकारिणी का हुआ गठन, पौधरोपण से हुई शुरुआत

इस मौके पर इकाई अध्यक्ष सुरेश सिंह खानड़ी ने बताया कि कोरोना महावैश्विक बीमारी ने संपूर्ण विश्व को आर्थिक, मानसिक, शारीरिक रूप जकड़ लिया है, जिससे सभी लोग कहीं न कहीं प्रभावित हैं. इन स्थितियों में राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने प्रकृति को इस प्रकोप से बचाने एवं पौधारोपण कर परिस्थितियों को बहाल करने का ​संकल्प लिया है. इसके लिए ही ‘एक पेड़ एक जिंदगी और पेड़ों से मित्रता’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा दिए गए कोविड-19 के समस्त नियमों सहित सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया गया है.

NHRO plantation on friendship day
NHRO plantation on friendship day

कार्यक्रम में संगठन की झोटवाड़ा इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी के अलावा, महासचिव शैलेन्द्र सिंह आसोलिया, संस्कृति मंत्री निशा कपूर के सा​थ रिंकू कुमावत, मालीराम कुमावत, नरेंद्र सिंह हाडा, महेश कुमावत व विजय कुमार सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और पौधारोपण में भागीदार बने लोगों को अनुशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.

NHRO plantation on friendship day

इस मौके पर कॉलोनी अध्यक्ष अरविन्द शर्मा, डॉ.विजय पूनिया, वेदप्रकाश कुमावत, सईद अली मालवत, गिरधर पारीक, मंजीत, तेजसिंह राठौर, दिग्विजय सिंह राठौर सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए. सभी ने संस्था के इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की.

Add a Comment