राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की झोटवाड़ा इकाई की कार्यकारिणी का हुआ गठन, पौधरोपण से हुई शुरुआत
- कालवाड़ रोड स्थित जोबनेर कान्वेंट स्कूल में हुआ कार्यक्रम, सभी नवनियुक्त सदस्यों को दिलाई गई पद की शपथ, संस्था प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल छीपा ने बताए संस्था के उद्देश्य, इससे पहले गोशाला और मुक्तिधाम में आयोजित हुआ पौधारोपण कार्यक्रम
न्यूज़ ब्रीथ टीम। खबर जयपुर से जहां, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (NHRO) की झोटवाड़ा विधानसभा इकाई की कार्यकारिणी का गठन रविवार 26 जुलाई को किया गया। सुरेश सिंह खांनडी को इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संस्था NHRO मानव अधिकारों के लिए कार्य करती है। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अनिल छीपा के दिशानिर्देश के चलते कालवाड़ रोड स्थित जोबनेर कान्वेंट स्कूल में एक सादे समारोह में झोटवाड़ा विधानसभा इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर नव नियुक्त सदस्यों को पद और दायित्वों की शपथ दिलाई गई, साथ ही नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इससे पहले डॉ.छीपा ने संस्था के उद्देश्यों, कार्यशैली और जन जाग्रति एवं घरेलु अत्याचारों से स्वतंत्रता आदि विषयो पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही कारगिल विजय के अवसर पर समस्त शहीदो को नमन किया।
NHRO के सौजन्य में हरियाली तीज महोत्सव एवं महिला जन जागरूकता कार्यक्रम
नव गठित कार्यकारिणी
- सुरेश सिंह खांनडी – अध्यक्ष
- नरेंद्र सिंह हाडा – उपाध्यक्ष (सामाजिक कार्य)
- महेश कुमावत – उपाध्यक्ष (वित्त)
- विजय कुमावत – उपाध्यक्ष (न्याय)
- रिंकू कुमावत – उपाध्यक्ष (राजनीति)
- निशा कपूर – उपाध्यक्ष (सांस्कृतिक)
- शैलेन्द्र सिंह आसोलिया – महासचिव
- जीतेश राठौड़ – वित्त सचिव
- महावीर सिंह राठौर – कोषाध्यक्ष
- बजरंग सिंह शेखावत – वरिष्ठ मीडिया प्रभारी
- राहुल जैमन – सह मीडिया प्रभारी
- मालीराम प्रजापत – क्षेत्र प्रभारी
कार्यक्रम में डॉ. अनिल छीपा के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र मधुकर, प्रदेश प्रभारी रघुवीर सिंह शेखावत, सीकर जिला अध्यक्ष पवन गौड़, सीकर जिला कोषाध्यक्ष मदन जांगिड़ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में राजेंद्र अग्रवाल, वेध रामचरण, लालचंद, बाबूलाल, पवन, ब्रजलता कुमावत, गीता देवी, शेखर कुमावत, राकेश नागा और राजेंद्र ने भी अपनी भागीदारी निभाई।
गोशाला और मुक्तिधाम में आयोजित हुआ पौधारोपण कार्यक्रम
इससे पहले रविवार को ही NHRO की झोटवाड़ा विधानसभा इकाई द्वारा जोबनेर गांव की कृष्णा गोशाला और जोबनेर मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम भी आहूत किया गया। यहां डॉ.अनिल छीपा और इकाई के अध्यक्ष सुरेश सिंह खांनडी की अगुवाई में पौधारोपण किय गया। पौधारोपण के बाद आए गए सभी सम्मानीयजनों को प्रशंसा पत्र और उपहार भेंट किए गए।
कार्यक्रम में युवाओं और छोटे बच्चों की भी भागीदारी रही जिन्हें भी प्रशंसा पत्र और गिफ्ट बांटे गए। इस अग्रिम पहल पर गोशाला के प्रधान ने संस्थान का धन्यवाद अदा किया।