राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा कोरोना पॉजिटिव, बेनीवाल ने की जल्दी स्वस्थ होने की कामना

राजस्थान की बड़ी खबर: राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा सहित उनके निजी स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. मीणा ने खुद को महात्मा गांधी अस्पताल में कवारेन्टीन करवाया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा- मेरी तबियत पिछले कई दिनो से खराब थी व आज मेरी व निजी स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में भर्ती हूं। मेरा आग्रह है कि पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में जो भी आया है वो अपनी सेहत का ख्याल रखे। आप सब की दुआओ से जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा।

इधर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उनके जल्दी तंदुरुस्त होने की कामना की है। रालोपा पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने कहा कि डॉ. किरोडी लाल मीणा जी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली है। ईश्वर से प्रार्थना है कि डॉक्टर साहब जल्दी से जल्दी स्वस्थ होकर पुनः जनता के बीच लौटे।

Add a Comment