‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी का जन्मदिन आज, इकलौते कप्तान जिन्होंने दिलाए दो विश्वकप

  • भारतीय क्रिकेट को दो विश्वकप दिलाने वाले पहले कप्तान, मैदान में विकेटकिपिंग के साथ बल्लेबाजी के जौहर दिखाने वाले माही निकनेम से मशहूर है धोनी

News Breathe Team. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आज जन्मदिन है. कैप्टन कूल आज 39 साल के हो गए हैं. धोनी इकलौटे कप्तान हैं जिन्होंने भारत को वनडे और T20 दोनों में विश्वकप दिलाया है. रांची जैसे छोटे से शहर का वो सितारा भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है.  धोनी फिलहाल लंबे अरसे से टीम इंडिया से बाहर है और उनके फैंस फिर से उनके मैदान में उतरने और बल्लेबाजी के साथ विकेट के पीछे जलवे देखने को बेताब हैं. माही जितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं वो उतने ही अच्छे और शांत स्वाभाव के इंसान भी हैं.

लेकिन उनके जन्मदिन पर अचानक ही एक्टर सुशांत सिंह राजपूत याद आ गए. धोनी की बायोपिक “एमएस धोनी: ए अनटाइटल स्टोरी” में सुशांत सिंह ने धोनी का जीवंत किरदान निभाया था और फिल्म में नई जान डाल दी थी. फिल्म के बाद तो सुशांत और धोनी करीब करीब एक जैसे ही लगने लगे थे. टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स ने धोनी बने सुशांत को अपनी एक्टिंग के लिए बधाई दी थी. आज सुशांत हमारे बीच नहीं हैं लेकिन धोनी के रूप में उनकी हल्की सी झलक आंखों के सामने आ जाती है.

आंखों में आंसू, ज़ुबा पर सवाल और दिल में यादें छोड़ चले गए सुशांत

आज माही का जन्मदिन है तो कई क्रिकेटर्स ने मिस्टर कूल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. क्रिकेट के भगवान और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंंदूलकर ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माही भाई. आपके हमेशा अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं. भगवान आपको हमेशा खुश रखे.’

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिस्टर कूल के साथ कूलिंग. जन्मदिन की शुभकामनाएं.’

आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग में धोनी की टीम के सह क्रिकेटर सुरेश रैना ने धोनी का एक पुराना शूटिंग वीडियो अपलोड करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे स्कीपर.’

चेन्नई सुपरकिंग में वेस्टीनडीज के डवेन ब्रावो ने तो एमएस धोनी के लिए एक सॉन्ग ही बना दिया है. देखिए माही के उपर बनाया गया ब्रावो का ये सॉन्ग..

धोनी के पुराने दोस्त और टीम इंडिया के साथी युवराज सिंह ने भी धोनी को जन्मदिन की बधाई दी है.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इंशात शर्मा ने भी एमएस को जन्मदिवस की बधाई दी है.

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी के साथ मस्ती करते हुए एक फोटो पोस्ट करते हुए माही को यंगस्टर बताया.

आईसीसी और बीसीसीआई ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर धोनी को जन्मदिन की बधाई दी है.

शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने भी अपने पूर्व कप्तान को जन्मदिन की बधाई दी है.

https://twitter.com/hardikpandya7/status/1280208605132685312?s=20

Add a Comment