श्रावण मास में अनुठी पहल: गरीब परिवारों की प्यास बुझाने आगे आई अपराजिता फाउंडेशन

  •  श्रावण मास के पहले सोमवार को गरीबों एवं जरुरतमंदों की प्यास बुझाने की अनुठी पहल की संस्था ने, प्रतिदिन निशुल्क पानी के टैंकर की सप्लाई की व्यवस्था ताकि बुझ सके कुछ लोगों की प्यास

जयपुर। (NewsBreathe) प्यासों को पानी पिलाना बड़े सबाब का काम माना जाता है..खासतौर पर गर्मी के दिनों में इससे पुण्य कोई काम नहीं. आज सावन महीने का प्रथम सोमवार भी है. इस पावन अवसर पर गरीब लोगों की प्यास बुझाने की अग्रिम पहल की है अपराजिता फाउंडेशन ने.

अपराजिता फाउंडेशन द्वारा भीषण गर्मी में पानी की किल्लत को देखते हुए जयपुर के कालवाड़ रोड स्थित अंसल सुशांत सिटी हाथोज में स्थित कच्ची बस्ती में रह रहे गरीब मजदूर परिवारों के लिए प्रतिदिन पीने के पानी के टैंकर की निशुल्क व्यवस्था की गई है. इस सामाजिक व धार्मिक कार्य का शुभारंभ महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य हाथोज धाम के कर कमलों से किया गया.

आचार्यश्री संस्था के इस कार्य से खासे प्रभावित दिखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रावण मास में वैसे तो सभी भगवान शिव शंकर पर जल चढ़ाते हैं लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो इससे आगे बढ़कर सोच पाते हैं. अपराजिता फाउंडेशन ने इस शुभ अवसर पर ये एक अच्छी पहल की है कि भगवान भोलेनाथ पर जल तो सभी चढ़ाते हैं, क्यों न प्यासों और जरूरतमंदों की प्यास बुझाई जाए. आचार्यश्री ने संस्था और इससे जुड़े सभी लोगों को साधुवाद देते हुए कहा कि समर्थ तो सभी होते हैं लेकिन आज की दौड़भाग वाली जिंदगी में सभी केवल अपने में ही लगे हुए हैं. श्रावण मास के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर इस अनुठी पहल के लिए अपराजिता फाउंडेशन साधुवाद और हार्दिक धन्यवाद की पात्र है.

भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए मदर टेरेसा फाउण्डेशन संस्थान की अग्रिम पहल

इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन अलोका कारजी ने बताया कि अपराजिता फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क जनसेवा प्रतिदिन जारी रहेगी तथा संस्था इस प्रकार सामाजिक कार्यों का अपने व जन सहयोग से संचालन करती रहेगी. यहां उन्होंने गरीब बच्चों के शिक्षाअर्जन से जुड़े कार्यों की भी बात कही.

बता दें, कोरोना संकट काल में संस्था कोरोना योद्वा बनकर अपने कार्यों का निर्वाहन करती आ रही है. इससे पहले संस्था द्वारा रॉयल सिटी में ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन​ किया जा चुका है.

संस्थान द्वारा सोमवार को कराए गए सामाजिक कार्य के दौरान मांचवा ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश वर्मा, उप सरपंच रामफूल चौधरी, रॉयल सिटी विकास समिति के उपाध्यक्ष अजित सिंह शेखावत, सुशांत सिटी अध्यक्ष अजय सिंह श्यामपुरा के अलावा प्रदीप सिंह राठौड़, पवन शर्मा, रामकरण गुर्जर, विजेंद्र सिंह और पप्पू गुर्जर सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.

Add a Comment