आंखों में आंसू, ज़ुबा पर सवाल और दिल में यादें छोड़ चले गए सुशांत

  • सुशांत जैसा बिंदास एक्टर और सुसाइड..? यकीन तो नहीं होता, पुलिस के मुताबिक सुशांत थे डिप्रेशन के शिकार, ये भी खबरे आ रही हैं कि उन्हें था अपने करियर के डूबने का डर

न्यूज़ ब्रीथ टीम। उभरते हुए स्टार और युवा दिलों की धड़कन सुशांत सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया. मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया, जहां सुशांत के परिवार समेत दोस्तों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. केवल 34 साल की उम्र में दुनिया को छोड़कर चले जाना किसी सदमें से कम नहीं है. सुशांत जाते जाते सभी की आंखों में आंसू और फैंस के दिल में यादों के अलावा सभी की ज़ुबा पर एक सवाल छोड़कर गए हैं कि आखिर क्यों…?

सुशांत जैसा बिंदास एक्टर और सुसाइड..? यकीन तो नहीं होता. पुलिस के मुताबिक सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे और अपने फ्लैट के पंखे से लटके हुए मिले. ये भी खबरे आ रही हैं कि उन्हें अपने करियर के डूबने का भी डर था लेकिन पिछली कुछ फिल्मों को देखें तो पीके, एमएस धोनी, बद्रीनाथ और छिछोरे को देखकर तो नहीं लगता कि उनका करियर किसी भी तरह से डूब रहा था. उनके करियर की 11 में से 5 तो सुपरहिट की केटेगिरी में आ रही हैं. एमएस धोनी तो 100 करोड़ के क्लब में शामिल है.

‘मोहब्बत है इसलिए जाने दिया, जिद होती तो …’ अलविदा

खैर… कोरोना वायरस की वजह से अंतिम संस्कार से ज्यादा लोग तो शामिल नहीं हुए. लेकिन बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे अंतिम विदाई देने शमशान घाट पहुंचे. इन सेलेब्रिटीज में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, डायरेक्टर अभिषेक कपूर, वरुण शर्मा, क्रिस्टल डिसूजा, कृति सेनन, विवेक ओबेराय, पूजा चोपड़ा शामिल थे.

सुशांत सिंह राजपूत का परिवार उनके अंतिम संस्कार के लिए पटना से मुंबई पहुंचा था. परिजनों और दोस्तों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. सुसाइड केस की अभी तहकीकात चल रही है. पुलिस इस संदर्भ में करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती और महेश शेट्टी से पूछताछ करेंगी.

Add a Comment