लॉकडाउन के बीच जनसेवा में जुटे मांचवा सरपंच
कोरोना वाइरस के बीच घर घर जाकर मुफ्त खाने पीने की चीजें बांट रहे सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा, महामारी से बचाव की जानकारी का भी कर रहे प्रचार प्रसार
न्यूज़ ब्रीथ टीम। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मांचवा गांव के सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा अपने गांव और निर्वाचन क्षेत्र की जनता की सेवा में लगे हुए हैं। रविवार को उन्होंने मांचवा गांव और रॉयल सिटी सहित आसपास की कॉलोनियों में ककड़ी बंटवाई। ये उनकी ओर मुफ्त जन सेवा थी। उन्होंने एक पिकअप में भरकर घर घर तक ककड़ी पहुंचाई। इस दौरान वे खुद भी अपने कुछ जन सेवकों के साथ पिकअप में साथ रहे। उन्होंने अपने हाथों से लोगों को गांव की देसी ककड़ी वितरित की।
खास बात ये रही कि जनसेवा के साथ साथ वे लाउड स्पीकर की मदद से कॉलोनी निवासियों और गांव के लोगों को कोरोना संक्रमण और इससे बचने के लिए सावधानी बरतने की बाते भी समझा रहे थे। इनमें बार बार साबुन से हाथ धोने, घर से बाहर न निकलने और आसपास साफ सफाई की बातें शामिल थी। सरपंचजी ने कुछ दिनों में गांव और कॉलोनियों में दवा का छिड़काव और सेनेटाइज करने की बात भी कही।
सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा अपने सरल स्वभाव और सेवाभाव के लिए जाने जाते हैं। हाल में उन्होंने कोरोना वाइरस से सेफ्टी के लिए कॉलोनी में मास्क भी बांटे थे।