महिला दिवस स्पेशल: ‘तुम चहकती रहो, महकती रहो, तुम प्रेरणा बनकर चमकती रहो’

– कहा यही जाता है कि मां से बड़ा कोई कद नहीं, बहिन से अच्छा कोई दोस्त नहीं, पत्नी से बेहतर कोई हमदर्द नहीं और बेटी से ज्यादा आपको समझने वाला कोई इंसान इस दुनिया में नहीं.

न्यूज ब्रीथ. आज महिलाओं/स्त्रीयों का दिन है क्योंकि आज है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस. यूं तो महिलाओं को कई रूप में माना और पूजा भी जाता है लेकिन आज का दिन खास तौर पर केवल और केवल महिलाओं को समर्पित है. एक मां, एक बहिन, एक पत्नी और एक बेटी, यहां तक की घर घर में पूजी जाने वाली देवी…ये सब एक महिला ही तो हैं जो अपनी अदाकारिता से विभिन्न तरह के दायित्व निभाती है और साल में 365 और दिन में 24 घंटे अपने किरदार में ही रहती हैं. कहा यही जाता है कि मां से बड़ा कोई कद नहीं, बहिन से अच्छा कोई दोस्त नहीं, पत्नी से बेहतर कोई हमदर्द नहीं और बेटी से ज्यादा आपको समझने वाला कोई इंसान इस दुनिया में नहीं. आखिर ये सब स्त्री ही तो हैं जो अलग अलग रूपों में आदमी को संभाल रही हैं.

आज का ये खास दिन केवल महिलाओं को डेडिकेट करता है न्यूज ब्रीथ और धन्यवाद देता है सभी महिलाओं को जिनकी बदौलत हम इस दुनिया में आए, हंसे मुस्कुराए और जीए. कुछ पंक्तियों के साथ न्यूज ब्रीथ आपका धन्यवाद करता है…

1. तुम चहकती रहो, तुम महकती रहो,

तुम प्रेरणा बनकर, चमकती रहो,

कभी बेटी बनकर, कभी बहन बनकर,

कभी प्रेमिका, कभी पत्नी बनकर,

खुशियों की बारिश करती रहो,

जीवन के इस लंबे सफर में

मां बनकर मार्गदर्शन करती रहो…

महिला दिवस की शुभकामनाएं

2. नारी एक मां है उसकी पूजा करो,

नारी एक बहन है उसका स्नेह करो,

नारी एक भाभी है उसका आदर करो,

नारी एक पत्नी है उसका प्रेम करो,

नारी एक औरत है उसका सम्मान करो।

महिला दिवस की बधाई।

3. हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,

पर एक ‘स्त्री’ अकेली ही काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए

महिला दिवस की हार्दिक बधाई।

4. नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो

टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो

हर जान की तुम ही तो आधार हो

नफरत की दुनिया में तुम ही तो प्यार हो

उठो अपने अस्तित्व को संभालो

केवल एक दिन ही नहीं

हर दिन के लिए तुम खास हो।
महिला दिवस की बधाई।

5. मां है वो, बेटी है वो,

बहन है वो तो कभी पत्नी है वो

जीवन के हर सुख दुख में शामिल है वो

शक्ति है वो, प्रेरणा है वो

नमन है उन सब नारियों को

जीवन के हर मोड़ पर, हमारा साथ देती है वो।
महिला दिवस की बधाई।

6. मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,

हर पग को रोशन करने वाली वो शक्ति है एक नारी

महिला दिवस की बधाई।

7. कभी रिश्तों की तुरपाई करती तो कभी देश का मान बढ़ाती,
घर की रसोई से दहलीज तक जिम्मेदारियों का श्रृंगार कर, सपनों में रंग भरने बाहर निकलती। थकती नहीं चलती जाती है, तभी सशक्त गाथाओं का इतिहास कहलाती है, नारी है ये, शतरूपाशाली है ये।।
महिला दिवस की बधाई।

Add a Comment