जयपुर बना शिमला, गुलाबी नगरी ने फिर से ओढ़ी कोहरे की चादर, सुबह 10 बजे तक सब ओट में छिपा
रजाईयों से उठिये जनाब और अपनी बालकोनी में आइए। साथ ही श्रीमति जी को बोलिये कि एक गर्म चाय साथ साथ हो जाये। ऐसे मौसम में आपके ये शब्द मौसम का मजा दुगना कर देंगे।
जयपुर नगर आज सुबह कश्मीर जैसा लग रहा है। चारों और कोहरे की चादर ओढ़े खेत, घर, मानो गुलाबी नगरी ने एक बार फिर कोहरे की चादर सी ओढ़ ली हो। सुबह 10 बजे तक सब कुछ धूंध की ओट में ढका हुआ है। ठंड ज्यादा नहीं है और टेम्प्रेचर भी 13 डिग्री के आस पास है लेकिन आज जयपुर का मौसम शिमला और मनाली से कुछ कम भी नहीं है।
ये हाल ए बयान तो है शहरी इलाकों का। आसपास के ग्रामीण इलाकों का हाल तो किसी जन्नत से कम नहीं। चारों ओर कोहरा ही कोहरा और उसके बीच सरसों और गेहूं के खेत। कुल मिलाकर मौसम शानदार और खुश मिजाज है।
तो देर किस बात की, रजाईयों से उठिये जनाब और अपनी बालकोनी में आइए। साथ ही श्रीमति जी को बोलिये कि एक गर्म चाय साथ साथ हो जाये। ऐसे मौसम में आपके ये शब्द मौसम का मजा दुगना कर देंगे।