चुनावी दंगल: कौन बनेगा शेर कौन होगा ढेर, आज जनता करेगी फैसला

महाराष्ट्र, हरियाणा में विधानसभा और अन्य 17 राज्यों की 64 सीटों पर हो रहा मतदान, परसो आएगा परिणाम

महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके अलावा 17 राज्यों की 64 सीटों पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं जिनमें एक बिहार की लोकसभा सीट भी शामिल है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल चुनावी प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं. इस चुनावी दंगल में कौन बनेगा शेर और कौन साबित होगा मिट्टी का ढेर, 24 अक्टूबर को पता चल जाएगा.

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. इनेलो और जेजेपी भी मैदान में हैं. शिवसेना प्रमुख उद्दव ठाकरे के सुपुत्र आदित्य ठाकरे भी वर्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. हरियाणा में भाजपा मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आमने सामने है. दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है.

राजस्थान में खींवसर और मंडावा सहित दो सीटों पर उप चुनाव होने हैं. खींवसर से हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल आरएलपी टिकट पर और हरेंद्र मिर्धा कांग्रेस के चुनाव चिंह पर मैदान में हैं. वहीं मंडावा में भाजपा की सुशीला सिगरा और कांग्रेस की रिटा चौधरी आमने-सामने हैं. प्रदेश में आरएलपी-भाजपा गठबंधन के तहत खींवसर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और मंडावा सीट बीजेपी को मिली है. तीनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

इनके अलावा, कर्नाटक की 15, उत्तर प्रदेश की 11, बिहार की 6 (5 विधानसभा, एक लोकसभा), केरल की पांच, असम की चार, पंजाब की चार, गुजरात की चार, तमिलनाडु की दो, सिक्किम की दो, मध्य प्रदेश की दो, हिमाचल प्रदेश की दो, मेघालय की एक, ओडिशा की एक, पांडुचेरी की एक, तेलंगाना की एक और छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट पर मतदान होना है.

Add a Comment