ज्ञानविहार के विद्यार्थियों की नुक्कड़ नाटक के जरिये पॉलिथीन छोड़ने की अपील
मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल के विद्यार्थियों ने पॉलिथीन का प्रयोग छोड़ने और कागज, जूट तथा कपड़े के थेलों का प्रयोग करने के लिए किया जागृत
जयपुर। मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल में सायं करीब 100 विद्यार्थियों ने समाज को एक बेहतर कल देने के प्रयास में प्लास्टिक रोको जागरूकता के तहत के नुक्कड़ नाटक मंचित किया। इस नाटक में पॉलिथीन की जगह कागज, जूट तथा कपड़े के थेलों का प्रयोग करने की अपील की गई।
विद्यालय के डायरेक्टर कनिष्क शर्मा ने बच्चों के प्रयास के प्रयास की प्रसंशा करते हुए उनके द्वारा मंचित नुक्क्ड़ नाटक को प्लास्टिक रूपी राक्षस के चंगुल से बचने की समयोचित व प्रभावशाली कोशिश को कारगर बताते हुए उनकी सोच को सुंदर भविष्य के लिए अहम कदम बताया।
प्रिंसिपल सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने बच्चों के प्रयास को सराहते हुए बताया कि 2 महीने पहले से ही
इस दिशा में तैयारी की जा रही थी और बच्चों के द्वारा इस जागरूकता अभियान को नुक्कड़ नाटक के द्वारा आज अंजाम दिया है। साथ ही कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने में निरंतरता रखनी होंगी तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ी को हरित व पर्यावरण अनुकूल विरासत दे पाएंगे।
मीडिया कोऑर्डिनेटर रेनू शर्मा ने विद्यार्थियों के ‘से नो टू प्लास्टिक’ नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए टीचर्स, विद्यार्थियों के सभी अभिभावक गण ने पॉलिथीन तथा प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ ग्रहण करके जन सहयोग देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाया।