लोकसभा चुनाव: राजस्थान में कांग्रेस ने उतारे 19 प्रत्याशी
March 29, 2019
राजस्थान कांग्रेस ने प्रदेश में लोकसभा सीटों पर 19 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. शेष 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी. जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया है. वैभव का मुकाबला मोदी सरकार के मंत्री और मौजूदा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत से होगा. चौंकाते हुए कांग्रेस ने जयपुर शहर से पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को टिकट दिया है. 48 साल बाद यह पहला मौका है जब जयपुर की सीट से किसी महिला को टिकट मिला हो. ऐसे में बीजेपी नेता और वर्तमान सांसद रामचरण बोहरा के साथ मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
19 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट:
- बीकानेर : मदन गोपाल मेघवाल
- चूरू : रफीक मंडेलिया
- झुंझुनूं : श्रवण कुमार
- सीकर : सुभाष महरिया
- जयपुर : ज्योति खंडेलवाल
- अलवर : जितेंद्र सिंह को टिकट
- भरतपुर : अभिजीत कुमार जाटव
- करौली-धौलपुर : संजय कुमार जाटव
- दौसा : सविता मीणा
- टोंक-सवाई माधोपुर : नमोनारायण मीणा
- नागौर : डॉ. ज्योति मिर्धा
- पाली : बद्रीराम जाखड़
- जोधपुर : वैभव गहलोत
- बाड़मेर : मानवेंद्र सिंह
- जालौर : रतन देवासी
- उदयपुर : रघुवीर सिंह मीणा
- बांसवाड़ा : ताराचंद भगोरा
- चित्तौड़गढ़ : गोपाल सिंह ईडवा
- कोटा : रामनारायण मीणा