होली विशेष: जयपुर के अराध्य गोविंददेवजी के आश्रय में फागुनोत्सव
जमकर खेली गई होली, प्रसाद के तौर पर बांटा गुलाल, देसी के साथ विदेशियों ने भी की शिरकत
जयपुर शहर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर परिसर में एकादशी के दिन फागुनोत्सव का आयोजन हुआ। इस दिन सुबह मंदिर परिसर में ही गुलाल की होली खेली गई। सबसे पहले गोविंदजी और राधाजी को गुलाल लगाकर होली खेली गई। बाद में श्रद्धालुओं ने उन्हीं के चरणों में पड़े रंग से खुद होली खेली। हरे गोविंद हरे राधे का स्वर चारों ओर गुंजयमान होता रहा। हजारों की भीड़ इस फागुनोत्सव की गवाह बनी। इन दौरान न केवल देसी बल्कि विदेशियों ने भी इस रंगभरे माहौल का लुफ्ट उठाया। प्रसाद के तौर पर यहां भगवान के चरणों में भेंट किया गुलाल श्रद्धालुओं को बांटा गया। मंदिर परिसर में भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है। शाम को राधा-गोविंद के साथ फुलों की होली एक यादगार पल रहा। इस पूरे सप्ताह यहां की दुकानों को भी खास तौर पर सजाया गया है।
फोटो गैलेरी में देखें यहां का होली वाला माहौल…