कोहली की ‘विराट’ पारी और शंकर ने दिलाई ‘विजय’
भारत ने जीता लगातार दूसरा वनडे, आॅस्ट्रेलिया सीरीज़ में 2-0 से आगे
भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने आॅस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया। हालांकि यह मैच लॉस्कोरिंग रहा लेकिन अंत तक रोमांच से भरपूर रहा। 251 रन का पीछा कर रही आॅस्ट्रेलिया एक समय पर 5 विकेट पर 171 रन बना मजबूत स्थिति में थी लेकिन बाद में जसप्रीत बुमराह (29 रन पर 2 विकेट) और विजय शंकर (15 रन पर 2 विकेट) ने टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। विराट कोहली मैच आॅफ द मैच बने। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ओवरआॅल 500वीं जीत हासिल की है। साथ ही सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है। 8 मार्च को तीसरा वनडे खेला जाएगा।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 250 रन का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी की शुरूआत काफी बुरी रही और शिखर धवन 21, अंबाती रायडू 18, केदार जाधव 11 और रोहित शर्मा व महेंद्र सिंह धोनी बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे। कप्तान विराट कोहली (116) ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और करियर का 40वां शतक लगाया। विराट ने विजय शंकर (46) के साथ मिलकर 81 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। रविंद्र जाड़ेजा ने 21 रनों का योगदान दिया और पूरी टीम मिलकर 250 रन पर आॅल आउट हो गई। बाद में खेलते उतरी आॅस्ट्रेलिया टीम की अच्छी शुरूआत के बाद भी पूरी टीम 242 रन पर सिमट गई। मैच के आखिरी ओवर में आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी। विजय शंकर ने ओवर की पहली और तीसरी बॉल पर विकेट लेकर जीत टीम इंडिया की छोली में डाल दी। आॅस्ट्रेलिया के लिए स्टोइनिस ने 52 रन बनाए।