भारत के वीर सपूत का देश में ‘अभिनंदन
58 घंटे बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने रात 9ः30 बजे वाघा बाॅर्डर से देश में प्रवेश किया।
आमतौर पर पाक-भारत वाघा बाॅर्डर पर सूरज ढलने के बाद चहल-पहल बंद हो जाती है लेकिन गत रात मंजर कुछ और ही था। इंतजार हो रहा था भारत के वीर सपूत के अभिनंदन का। यह और कोई नहीं बल्कि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान थे जिन्हें हाल ही में पाक वायु सेना का हमला नाकाम करते हुए पीओके में विमान क्रैश होने के बाद पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था। 58 घंटे पाकिस्तान में रहने के बाद रात 9ः20 बजे पाकिस्तानी सेना ने उन्हें भारतीय सेना के सुपूर्द किया। हालांकि अभिनंदन की रिहाई पहले दोपहर 12 बजे होनी थी लेकिन पेपर वर्क के चलते पाक ने रिहाई 9 घंटे लटकाई। अभिनंदन ने एक गर्वभरी मुस्कान के साथ वाघा-अटारी बाॅर्डर के जरिए देश की सीमा में प्रवेश किया। पाकिस्तान ने बाॅर्डर गेट से पहले अभिनंदन के फोटो खिंचे और बाॅर्डर क्राॅस करते ही वायु सेना की टीम उन्हें परदे वाली गाड़ी में लेकर रवाना हो गई। भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए उनके पहले शब्द थे – अच्छा लगा। उन्हें भारत- पाक के बीच हुई जेनेवा संधि के तहत रिहा किया गया है। अभिनंदन के घर वापसी पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘घर में स्वागत है विंग कमांडर अभिनंदन। आपके अदम्य साहस पर हमें गर्व है।’
अभिनंदन फिलहाल घर नहीं जा सकते हैं। तय नियमों के तहत वायु सेना पहले उनकी स्वास्थ्य जांच कराएगी। कई दौर की पूछताछ के बाद उन्हें फिर से विमान उड़ाने की स्वीकृति भी मिल जाएगी। इस प्रक्रिया में एक महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। आपको बता दें कि अभिनंदन की रिहाई रोकने के लिए कुछ पाक संगठनों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी जिसे रद्द कर दिया गया। इससे पहले वहां के वजीरेआलम प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने अभिनंदन की रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
बता दें कि अभिनंदन ने पाक वायु सेना का हमला नाकाम करते हुए एक F16 लड़ाकू विमान मार गिराया था। उनका विमान भी पीआके में क्रैश हो गया था। वहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। अभिनंदन के पिता और पत्नी भी वायु सेना में उंचे पद पर कार्यरत थे। दोनों ही फिलहाल रिटायर्ड हो चुके हैं।