मैक्सवेल के नाबाद शतक से जीता आॅस्ट्रेलिया, 11 साल बाद कंगारूओं से टी20 सीरीज़ हारा भारत
ग्लेन मैक्सवेल के 55 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की मदद से आॅस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल बाद आॅस्ट्रेलिया टीम से कोई टी20 सीरीज़ गंवाई है। मैच में भारत केवल 4 गेंदबाजों के साथ उतरा था और क्रुणाल पांड्या ने पांचवे गेंदबाज की भूमिका निभाई लेकिन यह निर्णय भारत के लिए आत्मघाती साबित हुआ। क्रुणाल ने 4 ओवर में 33 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। वहीं युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 47 रन खर्च किए। इससे पहले मैच में केएल राहुल और शिखर धवन ने टीम को सधी हुई शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। राहुल 47 रन और शिखर 14 रन बनाकर आउट हुए। पंत एक रन बनाकर शॉर्ट का शिकार बने। आखिरी ओवरों में एमएस धोनी (40 रन) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72 रन) ने तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 4 विकेट पर 190 रन पहुंचा दिया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 22 रन पर दो विकेट गिर गए। उसके बाद मैक्सवेल और शॉर्ट (40 रन) ने टीम को 95 रन तक पहुंचाया। विजय शंकर ने इस जोड़ी को तोड़ा। उसके बाद हैंड्कॉम्ब (नाबाद 20) रन के साथ मिलकर मैक्सवेल ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। कंगारूओं को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 9 रनों की दरकार थी । मैक्सवेल ने तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका लगा टीम को जीत दिला दी। विजय शंकर को 2 जबकि सिद्धार्थ कौल को एक विकेट मिला। मैक्सवेल को प्लेयर आॅफ द मैच घोषित किया गया।