हमले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने किया भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला

जवाबी कार्यवाही में एक विमान पाकिस्तानी बॉर्डर में गिरा, पायलट अभिनंदन हिरासत में

मंगलवार तड़के पाक बॉर्डर में घुसकर आतंकी कैंपों पर हुए भारतीय वायु सेना के हमले के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है। हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि जान माल की कोई हानि नहीं हुई है। ऐसे में हम समय आने पर हमले का जवाब देंगे लेकिन बयान से पलटते हुए बुधवार को ही सुबह सवा आठ बजे पाक के 10 लड़ाकू विमानों ने भारतीय एलओसी पार की और भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया। जवाबी कार्यवाही में भारत ने पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को गिरा दिया। हालांकि पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके सभी विमान सकुशल लौट आए हैं। इसी दौरान जवाबी हमले में भारतीय इंटरसेप्टर प्लेन मिग-21 ने उड़ान भरी और दुश्मनों का जवाब देते हुए पीओके में पहुंच गया। इसी दौरान यह विमान पीओके में गिर गया और उसके पायलट विंग कमाण्डर अभिनंदन को पाक सेना ने पकड़ लिया। एक वीडियो वायरल करते हुए इमरान खान ने पायलट अभिनंदन को ढाल बनाकर भारत से जंग छोड़ वार्ता करने का प्रस्ताव रखा है। इसके उत्तर में भारत ने पाक से पायलट को सकुशल लौटाने को कहा है। पायलट अभिनंदन के पिता और पत्नी वायुसेना से रिटायर हो चुके हैं।

दूसरी ओर, भारतीय एयर स्ट्राइक से झल्लाए पाक ने अपनी हवाई सीमाओं को सील कर दिया है। वहां से फिलहाल कोई कॉमर्शियल वाहन उड़ने की मनाही है। समझौता एक्सप्रेस को भी रोका गया है। तनाव के बाद पीओके के सीमाई इलाके खाली कराए जा रहे हैं। साथ ही एलओसी पर 5 किमी. के दायरे में सभी स्कूल बंद कराए गए हैं। वहीं भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तान को टमाटर सप्लाई बंद करने के बाद भरतपुर के किसानों ने पाक को पान की सप्लाई रोक दी है।

Add a Comment