बड़ी खबर: पुलवामा हमले का बदला लिया, एलओसी पार 300 आतंकियों के मारे जाने की सूचना
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए आज भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की एलओसी के पार जवाबी हमला किया है। हमला सुबह 3:40 बजे हुआ जिसमें 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मारे जाने वालों में ट्रेनी, कमांडर और ट्रेनर भी शामिल है। भारतीय लड़ाकू विमानों (IAF) ने यह हमला भारत-पाक एलओसी के 40 किमी. अंदर बालाकोट, चिकोटी और मुजफ्फराबाद शहरों में बने आतंकी लॉन्च पैड (आतंकी कैंप) पर किया गया जिसमें सीविलियंस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैै। बता दें, बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह का सबसे बड़ा आतंकी कैंप था जिसे पूरी तरह निश्तेनाबूत कर दिया गया है। इस हमले में कैंप का चीफ मौलाना युसुफ अजहर मारा गया है जो आतंकी मसहूद अजहर का रिश्तेदार था। हमने की पुष्टि भारत के विदेश सचिव विजय गोखले और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दी है। इस हमले को सर्जिकल स्ट्राइक-II बताया जा रहा है। हमले के बाद सुबह 6:30 बजे पाकिस्तान ने एक जासूसी ट्रॉन भी गुजरात के कच्छ में छोड़ा था जिसे भारतीय वायुसेना ने मारकर गिरा दिया। हमले के तुरंत बाद भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई है। जवाबी कार्यवाही में पाक सेना का एक जवान मारा गया है। याद दिला दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में 44 भारतीय जवान शहीर हो गए थे।
हालांकि पाक विदेश मंत्री ने इस हमले को लाइन आॅफ कंट्रोल का उल्लंघन बताया है लेकिन भारत की ओर से कहा गया है कि यह केवल आतंकी गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर की गई थी। भारत की आरे से बताया गया है कि बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा आतंकी कैंप चल रहा था जिसे अब पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा है कि भारत ने यह कार्यवाही केवल आत्मरक्षा में की है। हमले में वायुसेना के 12 विमानों से हिस्सा लिया था और तीन-तीन के जोड़े में जमकर बमबारी की। सूचना यह भी है कि इस एयर स्ट्राइक में 1000 किलो बम गिराए हैं। हमले में लेज़र गाइड बम का इस्तेमाल किया गया जिसमें निशाना साधकर टारगेट पर अटेक किया जाता है।
हमले के बाद सुबह 11 बजे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बैठक में पाक विदेश मंत्री ने बयान जारी करते हुए बताया है कि अब पाकिस्तान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस क्रम में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी शाम 5 बजे विपक्षी सर्वदलीय बैठक बुलाई है।