पुरानी कहानी में नए किरदार डाल हंसाने की कोशिश का नाम है ‘टोटल धमाल’-फिल्म रिव्यू

फिल्म का नाम:टोटल धमाल
स्टार कास्ट:अजय देवगन, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित, मनोज पाहवा, जॉनी लीवर, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा
डायरेक्टर:इन्द्र कुमार
प्रोडूसर:इन्द्र कुमार, अशोक ठकेरिया
म्यूजिक डायरेक्टर:प्रीतम चक्रवर्ती, संदीप शिरोड़कर
फिल्म टाइप:एडवेंचर कॉमेडी

धमाल सीरीज़ की पिछले दोनों फिल्में काफी अच्छी थी जिन्हें दर्शकों ने खासा सराहा था। दोनों फिल्मों में स्टार कास्ट एक थी। इस बार स्पोर्टिंग स्टार कास्ट तो पहले जैसी थी लेकिन संजय दत्त की जगह अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, बोमन इरानी और संजय मिश्रा जैसे स्टार को टोटल धमाल में जगह देकर कॉमेडी डोज़ का तड़का देने का प्रयास किया गया। हालांकि डायरेक्टर इंद्र कुमार ने इन सभी कलाकारों की फौज को अपने-अपने किरदारों से बखूबी न्याय कराया है लेकिन लंबी स्टार कास्ट दर्शकों में कन्फ्यूजन पैदा करती है। कहानी में कोई नयापन नहीं है। अगर आपने धमाल सीरीज़ की पहली मूवी देखी है जिसमें सभी पैसों के पीछे भागते हैं, यह फिल्म उसी जैसी लगती है। लेकिन ​इतनी बड़ी कास्ट को एक सूत्र में पिराने के लिए इंद्र कुमार की तारीफ करनी पड़ेगी। हालांकि फिल्म आखिरी तक बोर नहीं करती और दर्शकों को हंसाने में सफल साबित होती है। जावेद जाफरी का रोल पहले की दोनों फिल्मों की तरह पागलपन हरकतों के लिए याद रखा जाने लायक है। अनिल कपूर-माधुरी की नोकझोंक गुदगुदाने वाली है। धमाल सीरीज़ की दोनों फिल्मों में संजय दत्त थे जिनकी इस फिल्म में गैरमौजूदगी को अजय देवगन ने पूरा कर दिया है। संजय मिश्रा जब भी स्क्रीन पर आए, हंसा कर गए। अरशद वारसी, रितेश देशमुख, मनोज पाहवा, जॉनी लीवर ठीक हैं। सभी गाने आइनम नंबर टाइप हैं।

कहानी – पिंटू (मनोज पाहवा) के हाथ एक दिन करोड़ों का खजाना हाथ लगता है जो ‘गुड्डू (अजय देवगन) और जॉनी (संजय मिश्रा) को चकमा देकर ये खजाना कही छिपा देता है। गुड्डू और जॉनी जैसे-तैसे पिंटू को ढूंढ निकालते हैं लेकिन इसके बाद खजाने की जानकारी गुड्‌डू और जॉनी के साथ-साथ अविनाश (अनिल कपूर), बिंदू (माधुरी दीक्षित), लल्लन (रितेश देशमुख), झिंगुर (पितोबश त्रिपाठी), आदित्य (अरशद वारसी) और मानव (जावेद जाफरी) को भी मिल जाती है। बस फिर सभी खजाने की खोज में निकल पड़ते है। हर कोई खजाने के पास सबसे पहले पहुंचना चाहता है। बस इसी यात्रा में उलट-सुलट कारनामें शुरू हो जाते हैं और दर्शकों को पेट पकड़ हंसने का भरपूर मौका मिलता है।

क्यों देखें – फिल्म टोटल धमाल कॉमेड़ी से भरपूर है। अनिल व माधुरी फिर से पुराने अंदाज में दिखे हैं। अगर कॉमेड़ी पसंद करते हैं और माधुरी की रिएंट्री देखना चाहते हैं तो एक बार फिल्म जरूर देखें। कहानी पुरानी ही सही लेकिन पूरी तरह पैसा वसूल है।

Add a Comment