भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को धोया, अब विराट की बारी

बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट के 24 रन पर चार विकेट की बदौलत भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड महिला टीम को 66 रन से धो दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 7 साल बाद इंग्लैंड को लगातार दो टी20 मैचों में हराया है। इससे पहले भारतीय टीम ने यह कारनामा 2012 में किया था। इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2018 में अंतिम वनडे में 8 विकेट से हराया था। आज भारत की मेजबानी में विराट कोहली की कप्तानी वाली क्रिकेट टीम का पहला टी20 मुकाबला आॅस्ट्रेलिया टीम से है। आॅस्ट्रेलिया 3 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी। उसके बाद वनडे सीरीज भी होनी है।

बात करें महिला क्रिकेट की तो मुंबई में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 202 रन बनाए। ओपनर जेमिमा रोड्रिग्ज-48 और स्मृति मंधाना-24 ने पहले विकेट के लिए 15.1 ओवर में 69 बना टीम को सधी शुरूआत दी लेकिन दोनों के आउट होने के बाद एक समय टीम का स्कोर 22 ओवर में 5 विकेट पर 95 रन हो गया। उसके बाद कप्तान मिताली राज-44 और तानिया-25 ने छठे विकेट के लिए 54 रन जोड़ टीम को संभाला। आखिरी ओवरों में झूलन गोस्वामी-30 ने ताबड़तोड़ रन बना टीम को 200 के पार पहुंचाया। बाद में खेलने उतरी मेहमान टीम भी भी स्कोर के आसपास नहीं दिखी और पूरी टीम 136 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। इग्लिष टीम के लिए कप्तान हीथर नाइट ने 39 और नैट शिवर ने 44 रन की पारी खेली। एकता बिष्ट प्लेयर आॅफ द मैच रहीं। इस मैच के बाद भारतीय महिला टीम 3 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे है।

Add a Comment