हनीमून डेस्टिनेशन में बेहद खास है हिल स्टेशन माथेरान

साल 2020 शादियों का साल रहा है। इस साल जमकर शादियां हुई हैं। ऐसे में युवा जोड़े अपने पहले हनीमून के लिए भी खासे उत्साहित होंगे। जिनकी जेब में मोटा पैसा है, वो तो सभी देश के बाहर अपनी समय अपने नए नवेले साथी के साथ बिता कर आएंगे लेकिन देश के आधे से ज्यादा परिवार ऐसे हैं जो हनीमून ​को देश में ही मनाना पसंद करते हैं। हमारा भी यही मानना है कि जब एक स्वर्ग भारत में ही है तो बाहर क्यूं जाएं। अगर आपका भी ऐसा ही मानना है और आपकी भी हाल ही में शादी हुई है तो माथेरान हिल स्टेशन आपकी पहली पसंद हो सकता है। यहां की खूबसूरती, स्वच्छ आबोहवा और उंची—उंची पहाड़ियां आपके हनीमून और आपके प्यार को बेहद खूशनुमा बना देंगी।

महाराष्ट्र में स्थित मुंबई से तक़रीबन 108 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है बेहद आकर्षक और खूबसूरत हिल स्टेशन माथेरान माथेरान जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘माता का जंगल’। यही वजह है कि इसके आस-पास की हरियाली इसके नाम को सुशोभित करती है। यहां आप प्रदुषण रहित वातावरण, आकर्षक दृश्य, उंचे बहते झरने, ठंडी हवा के झौंके, दूर तक फैली हरी-भरी घाटी, उड़ते बादल और पर्वतों का खूबसूरत नज़ारा आदि को देख मंत्रमुग्ध को उठेंगे।

माथेरान के चारलोटी झील, पेमास्टर पार्क, रामबाग, ओलम्पिया रेसकोर्स, पैनोरमा पॉइन्ट, कैथेड्रल पार्क, मंकी पॉइन्ट आदि कुछ ऐसे मनभावक दर्शनीय स्थल हैं जहां पर्यटक प्रकृति की गोद और इसके मोह में डूब जाते हैं।

एक बात तो हम आपको बताना ही भूल गए। महाराष्ट्र का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन माथेरान पहाड़ों के बीच बसा एकमात्र ऐसा शहर है जहां कार ले जाना मना है। अगर आपने यह गलती कर दी है तो आपको अपनी गाड़ी शहर के बाहर पार्क करनी पड़ेगी। स्थल की स्वच्छता और खूबसूरती को बनाए रखने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की अच्छी सुविधा है जिससे आपको परेशानी नहीं होगी। होर्स राइडिंग करना चाहें तो उसकी भी सुविधा यहां उपलब्ध है।

Add a Comment