बॉलीवुड के इस कदम के बाद पाकिस्तानी कलाकारों की बढ़ी मुश्किलें
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे पाकिस्तानी कलाकारों के रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं। इस आतंकी हमले के बाद गुस्साई फिल्म इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी कलाकारों के हिन्दी/हिन्दूस्तानी फिल्मों में काम करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। मनसे, एफड्ब्ल्यूआईसीई के बाद अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी इस बैन की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार, अगर कोई भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। इस फैसले का सबसे ज्यादा असर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान और एक्टर अली फजल पर पड़ा है। तीनों को अपने-अपने प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा है। बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्मों ‘भारत’ और ‘नोटबुक’ से आतिफ असलम की आवाज को बदलने का फैसला किया है। वहीं राहत फतेह अली का सिंगल सॉन्ग टी-सीरीज़ ने हटा दिया है। अजय देवगन ने भी ट्विट कर टोटल धमाल को पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया है।