पुलवामा हमले का पहला जवाब-साजिश रचने वाला आतंकी गाजी ढेर
जम्मू-कश्मीर हाइवे पर 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले का पहला जवाब देते हुए भारतीय सेना ने आतंकी हमले के मास्टरमाइंड कामरान उर्फ गाजी का काम तमाम कर दिया। गाजी ने ही पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की साजिश रची थी। कामरान पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का टॉप आतंकी है। उसी ने हमले के लिए आत्मघाती आदिल डार को ट्रेनिंग दी थी। वह 2008 से 2011 तक अफगानिस्तान में 28 देशों की संयुक्त नाटो सेना से लड़ते हुए पाकिस्तान आता-जाता रहता रहा और दिसम्बर, 2018 से कश्मीर में सक्रिय था। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में भारतीय सेना के 44 जवान शहीद हो गए थे और तभी से देषभर में इस शहादत का बदला देने की मांग हो रही थी। घटना के ठीक पांचवें दिन हुई इस कार्यवाही में गाजी के साथ उसके दो साथियों को भी मार गिराया है। 18 घंटे तक चले इस एनकाउंटर में एक मेजर और राजस्थान के जवान सहित कुल 5 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं। वहीं ब्रिगेडियर, डीआईडी, लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर सहित कुछ जवान घायल हो गए। कामरान उर्फ गाजी हमले वाली जगह से सिर्फ 10 किमी. दूर गावं पिंगलेना के एक घर में छिपा था। सेना ने रविवार रात 12 बजे उस घर को घेर फायरिंग कर दी और धमाका कर तीनों को मार गिराया जिसमें जिसमें मेजर और राजस्थान के श्योराम सहित 5 जवान शहीद हो गए। क्रॉस फायरिंग में ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, दक्षिण कश्मीर के डीआईजी अमित कुमार, एक लेफ्टिनेंट कर्नल और दो अन्य जवान घायल हो गए।
यह हुए शहीद
- मेजर वीएस ढौडियाल (देहरादून)
- हवलदार श्योराम (झुंझनूं)
- सिपाही अजय कुमार (मेरठ)
- सिपाही हरि सिंह (रेवाड़ी)
- अब्दुल राशिद (जम्मू-कश्मीर पुलिस जवान)