विंटर ट्रायथलॉन: रुस के पावेल 7वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बने, डारिया ने महिला वर्ग में जीता गोल्ड

पावेल-डारिया ने रूस को मिक्स्ड रिले का गोल्ड भी दिलाया, रूस की यूलिया के खाते में सिल्वर आया

इटली के असियागो सिटी में हुई विंटर ट्रायथलॉन वर्ल्ड चैंपियनशिप में रूस के पावेल आंद्रीव ने सातवीं बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। 36 साल के पावेल ने 1 घंटे 24 मिनट 43 सैकेंड का समय निकाल खिताब अपनी झोली में डाला। उन्होंने 8 किमी. की रनिंग में 32 मिनट 58 सैंकेड, 14 किमी. की साइक्लिंग में 26 मिनट 52 सैंकेड और 12 किमी. की क्रॉस कंट्री स्कीइंग में 23 मिनट 47 सैंकेड का समय निकाला। दूसरे नंबर पर रूस के ही दिमित्री ब्रेगेडा और तीसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक के मारेक रॉचफस रहे। माइनस 12 डिग्री तापमान में पुरूष केटेगिरी में 50 खिलाड़ियों ने ट्रायथलॉन में भाग लिया था।

वहीं महिला केटेगिरी में रूस के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अंडर 23 केटेगिरी में रूस की डारिया रोगोजिना ने टाइटल अपने नाम किया। डारिया ने कुल एक घंटे 40 मिनट 54 सैंकेड में ट्रायथलॉन पूरी की। दूसरे नंबर पर रूस की यूलिया सुरिकोवा और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया की रोमाना स्लाविनेक रही। 2गुना2 मिक्स्ड रिले में पावेल-डारिया की रूसी जोड़ी विजेता बनी। इटली दूसरे व रोमानिया तीसरे नंबर पर रहा। पुरूष अंडर 23, जूनियर पुरूष, महिला और जूनियर रिले में मेजबान इटली के खिलाड़ी जीते।

Add a Comment