कोहली की विराट जीत, कंगारूओं को 6 विकेट से धोया

एडिलेड में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने विदेशी घरती पर आॅस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रोंद दिया। मैच में पहले स्विंग पेसर भुवनेश्वर कुमार और मो.शमी की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान विराट कोहली (104) ने शानदार शतक जमाया। अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 55 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर ले आए। दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अंतिम वनडे 18 जनवरी को मेलबोर्न में खेला जाएगा।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। हालांकि आॅस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और एक समय टीम का स्कोर 97 रन पर 3 विकेट था लेकिन बाद में शॉन मार्श और मैक्सवेल (48)ने संभल कर खेलते हुए टीम को 250 रन के पार पहुंचाया। शॉन मार्श ने 123 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी के पांच ओवरों में महज 38 रन बनाए और चार विकेट खोए। भुवनेश्वर ने 4 और शमी ने 3 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को रोहित शर्मा (43) और शिखर धवन (32) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े लेकिन इसके बाद कुछ विकेट जल्दी गिरे और टीम का स्कोर 160 रन पर 3 विकेट हो गया। बाद में कोहली और धोनी शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ले गए। बाद में धोनी ने दिनेश कार्तिक (नाबाद 25) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 57 रन जोड़े। धोनी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर जीत को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस सीरीज में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है।

Add a Comment