टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 72 साल में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पटकनी
पूरे 72 साल बाद विश्व की नंबर 1 क्रिकेट टीम आॅस्ट्रेलिया को उसी के घर में पटकनी दी है विराट कोहली के महारर्थियों ने। भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीती है। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के 5वें दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया और इसके साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में पहली सीरीज जीत है।
भारत ने चौथे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (159) की शतकीय पारियों के दम पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में आॅस्टेलिया ने पहली पारी में 300 रन बनाए। दूसरी पारी में 6 रन बिना विकेट खोए बनाने के बाद मैच के चौथे दिन फिर से बारिश ने खलल लाड़ा और खेल रोक दिया गया। मैच के 5वें दिन बारिश की वजह से एक भी बॉल फेंकी नहीं जा सकती और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में किसी टेस्ट मैच में यह भारत की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी बढ़त है। कुल मिलाकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों के मुताबिक दूसरी सबसे बड़ी बढ़त है। इससे पहले भारत ने 1988 में ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट मैच में 400 रनों की बढ़त ली थी।
भारत एशियाई की पहली और ओवरआॅल 5वीं टीम है, जिसने आस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका यह कारनामा पहले कर चुके हैं।