अमेरिका में लगने जा रहा है आपातकाल, जानिए क्या है मामला
दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति अमेरिका के अब ऐसे दिन आ गए हैं कि यहां आपातकाल लगने जा रहा है। अजीब है लेकिन बिलकुल सही है। असल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सदन में सभी उपस्थित सदस्यों को यह धमकी देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए उन्हें धन नहीं देती है तो वर्षों तक सरकारी कामकाज ठप रह सकता है। ट्रंप के अनुसार अमेरिका में अवैध प्रवासियों का प्रवेश रोकने के लिए मैक्सिको से सटी सीमा पर दीवार बनाना आवश्यक है। शीर्ष डेमोक्रैट नेताओं से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा है कि वह अमेरिका और मैक्सिको के बीच दीवार बनाने के लिए कांग्रेस को नजरअंदाज करते हुए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा भी कर सकते हैं।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जब तक दीवार के लिए फ़ंडिंग नहीं मिलती, तब तक वह किसी विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। डेमोक्रैटिक पार्टी इस दीवार के लिए फंड मंजूर किए जाने का विरोध कर रही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होगा मगर मैं तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं इसे कामबंदी नहीं मानता। मैं मानता हूं कि ये ऐसा काम है जो देश की सुरक्षा और फायदे के लिए जरूरी है।
बता दें, इस गतिरोध के कारण पैदा हुए हालात के चलते लगभग आठ लाख संघीय कर्मचारियों को पिछले 22 दिसंबर से वेतन नहीं मिला है।