देश में 100 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन लेकिन क्या खतरा टला?
- 51% आबादी को लगी कम से कम एक वैक्सीन की डोज, सिंगल डोज में दुनिया से आगे लेकिन डबल डोज में पिछड़े
NewsBreathe. 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है. गुरुवार को देश ने वैक्सीन का ये जादुई आंकड़ा छू लिया. भारत से ज्यादा वैक्सीन डोज सिर्फ चीन में लगे हैं. चीन अब तक 223 करोड़ वैक्सीन डोज लगा चुका है. वहीं भारत में 51% आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है. हालांकि, पूरी तरह वैक्सीनेटेड आबादी के मामले में हम दुनिया के औसत से पीछे हैं. लेकिन सवाल अभी भी मुंह बाय खड़ा है कि क्या खतरा कोरोना का खतरा खत्म हो गया है? क्या अब बिना मास्क के घूम सकते हैं?
फिलहाल भारत में इसका जवाब ये आंकड़े दे रहे हैं. पूरी तरह वैक्सीनेटेड आबादी के मामले में हम दुनिया के औसत से पीछे हैं. दुनिया की करीब 37% आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वहीं, भारत में करीब 21% आबादी को ही दोनों डोज दी जा सकी है. हालांकि सिंगल डोज की बात करें तो हम दुनिया के औसत से बेहतर स्थिति में हैं. दुनिया की 49.9% आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है. वहीं, भारत में 51% आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है.
देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान की शुुरुआत हुई. शुरुआती 20 करोड़ वैक्सीन डोज 131 दिन में लगे. अगले 20 करोड़ डोज 52 दिन में दिए गए. 80 करोड़ से 100 करोड़ होने में 31 दिन लग रहे हैं. अगर इसी रफ्तार से वैक्सीनेशन होता रहा तो देश की 216 करोड़ आबादी को वैक्सीन डोज लगने में 5 अप्रैल के आसपास का समय लग सकता है.
मिल गई है मास्क से आजादी!
फिलहाल के लिए मास्क से आजादी नहीं मिल पाएगी. इजराइल दुनिया का पहला देश था जहां पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को मास्क नहीं लगाने की छूट दी गई. हालांकि, डेल्टा वैरिएंट की वजह से मामले दोबारा बढ़ने पर मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया गया. ब्रिटेन, अमेरिका, स्वीडन, चीन, न्यूजीलैंड, हंगरी, इटली के बाद हाल ही में साऊदी अरब ने पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोगों के लिए मास्क मेंडेटरी नहीं है.
‘गांधी परिवार ही कांग्रेस’ क्योंकि इनके अलावा कोई संभाल भी नहीं पाएगा
जिन देशों में पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को मास्क से छूट मिली है वहां 50% से अधिक आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुकी है. अमेरिकी ने महज 37% आबादी की पूरी तरह वैक्सीनेट होने के बाद वैक्सीनेटेड लोगों मास्क नहीं पहनने की छूट दी थी. हमने भले ही 100 करोड़ डोज लगा लिए हों, लेकिन देश की महज 21% आबादी ही पूरी तरह वैक्सीनेट हुई है.
कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि मास्क से पूरी तरह से आजादी के लिए हमें अभी कम से कम 6 से 8 महीने और इंतजार करना होगा.