10 साल 9 फिल्में: 1 सुपर हिट; 2 हिट; 1 सफल; 1 औसत; फीस प्रतिदिन 2 करोड़; यह हैं कार्तिक आर्यन

NewsBreathe_Special. बॉलीवुड के नामचीन स्टूडियो धर्मा प्रोडक्शन ने हाल ही में घोषणा की है कि उन्होंने बॉलीवुड के युवा सितारे कार्तिक तिवारी उर्फ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ बनने वाली फिल्म ‘दोस्ताना-2’ से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है और अब धर्मा प्रोडक्शन कभी भी भविष्य में उनके साथ काम नहीं करेगा। यह आधिकारिक घोषणा धर्मा प्रोडक्शन के मालिक निर्माता निर्देशक करण जौहर ने स्वयं की है। बॉलीवुड के गलियारों में कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखाने वाली यह खबर सुनामी की तरह मीडिया में छा गई। सवाल उठा कि क्यों करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को न सिर्फ फिल्म बल्कि अपने प्रोडक्शन से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया।

कहा जा रहा है कि करण जौहर ने यह कदम कार्तिक आर्यन के व्यवहार को देखते हुए उठाया है। कार्तिक पिछले दो साल से करण जौहर को दोस्ताना-2 के लिए तारीखें उपलब्ध नहीं करवा पा रहे थे। गत वर्ष करण जौहर को उन्होंने कोरोना का हवाला देते हुए शूटिंग से इंकार किया और जब गाड़ी पटरी पर आने लगी तो उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस का हवाला दिया। करण ने तब भी चुप्पी रखी लेकिन जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला कि कार्तिक ने उनकी दोस्ताना-2 की तारीखें निर्देशक राम माधवानी की फिल्म ‘धमाका’ को दे दी हैं, उन्होंने उन्हें बाहर कर दिया।

नीरजा के बाद राम माधवानी की ‘धमाका’

‘नीरजा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली राम माधवानी की कार्तिक आर्यन अभिनीत ‘धमाका’ का टीजर पिछले दिनों जारी किया गया था। इस टीजर को कार्तिक के प्रशंसकों ने खासा पसन्द किया है। हालांकि फिल्म समीक्षकों को उनका यह टीजर प्रभावित करने में असफल रहा है। राम माधवानी की गिनती बॉलीवुड के प्रतिभाशाली निर्देशकों में होती है। माधवानी अपनी कथा-पटकथा के साथ किसी तरह का समझौता करना पसन्द नहीं करते हैं। टीजर देखने के बाद यह तो स्पष्ट होता है कि उनकी यह फिल्म भी किसी गम्भीर विषय को लेकर है।

वर्ष 2011 में निर्देशक लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले कार्तिक आर्यन ने अब तक अपने करियर में कुल 9 फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (2018) एक मात्र फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करके ट्रेड विश्लेषकों को हैरान कर दिया था। इसके साथ ही बॉलीवुड के नामी गिरामी बैनरों की नजरें कार्तिक पर जम गईं। कार्तिक की सफलता का तात्कालिक फायदा उठाने में निर्माता दिनेश विजन और भूषण कुमार आगे रहे जिन्होंने उनके साथ ‘लुका छिपी’ और ‘पति पत्नी और वो’ नामक हिट फिल्में दीं। इनमें भूषण कुमार की ‘पति पत्नी और वो’ वर्ष 1978 में आई बी.आर. फिल्म्स की इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक थी, जिसका निर्माण बी.आर. फिल्म्स ने भूषण कुमार के साथ मिलकर किया और बॉलीवुड में इसके जरिये अपनी वापसी की।

इसके बाद आई कार्तिक की फिल्म ‘लव आज कल’ असफल रही। इस फिल्म को निर्देशक इम्तियाज अली ने बनाया था, जो उनकी पिछली फिल्म ‘लव आजकल’ का रीमेक थी। इस फिल्म की असफलता ने कार्तिक की अभिनय प्रतिभा पर एक सवालिया निशान लगा दिया।

ओटीटी की अब तक की सबसे बड़ी डील है ‘धमाका’

इन दिनों कार्तिक अपनी अभिनय प्रतिभा के लिए नहीं बल्कि आने वाली फिल्म ‘धमाका’ के राइट्स को लेकर चर्चाओं में हैं। बहती हवाओं का कहना है कि उनकी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म की मशहूर कम्पनी नेटफ्लिक्स ने 135 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा है। यह ओटीटी पर हुई अब तक की सबसे बड़ी डील है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के निर्माता अपनी फिल्म को जल्द से जल्द दर्शकों के सामने लाना चाहते थे। चूंकि कोरोना के कारण सिनेमाघर बंद हैं इसके चलते उन्होंने इसे ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए दर्शकों के सामने लाने का निर्णय किया।

स्थापित सितारों को छोड़ा पीछे

इस मामले में कार्तिक ने अक्षय कुमार, वरुण धवन और अजय देवगन को पीछे छोड़ दिया है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ और अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था। ‘लक्ष्मी’ के लिए डिज्नी हॉटस्टार को 110 करोड़ देने पड़े थे, वहीं ‘भुज’ के डिजिटल राइट्स को हॉटस्टार ने लगभग 112 करोड़ में खरीदा था। इसी तरह अमेजन प्राइम ने फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के लिए 90 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए थे।

कार्तिक ‘धमाका’ के जरिये लगातार धमाके कर रहे हैं। 135 करोड़ में बिकी इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने महज 10 दिन शूटिंग की है और इसके लिए उन्होंने निर्माताओं से 20 करोड़ का भारी भरकम भुगतान लिया है अर्थात् प्रतिदिन 2 करोड़ रुपया जो अपने आप में एक धमाका है और इस मामले में उन्होंने अपने समकालीन अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया।

‘इमेज’ में बंधे टाइगर श्रॉफ, क्या जारी रहेगा सफलता का ग्राफ?

कार्तिक को 2011 में आई उनकी पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के लिए केवल 1.25 लाख रुपए मिले थे। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि कार्तिक ने ‘धमाका’ से एक लंबी छलांग लगाई है।

साउथ कोरियन फिल्म ‘द टेरर लाइव’ का हिन्दी रीमेक है ‘धमाका’

‘धमाका’ 2014 में आई साउथ कोरियन फिल्म ‘द टेरर लाइव’ का हिन्दी रीमेक है। राम माधवानी ने इसका निर्देशन किया है। 2 मार्च को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में कार्तिक एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं जिसकी झलक टीजर में भी देखने को मिली थी। वह अर्जुन पाठक नाम के एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं।

Add a Comment