राजस्थान विश्वविद्यालय को मिली दूसरी महिला अध्यक्ष, नाम है पूजा वर्मा
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में निर्दलीय पूजा वर्मा जीत हासिल कर यूनिवर्सिटी की दूसरी महिला अध्यक्ष बन गयी हैं। छात्रसंघ के 37 चुनावों में ये दूसरी बार है जब किसी महिला उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। इससे पहले 2011-12 में प्रभा चौधरी ने ये इतिहास रचा था। अब पूजा वर्मा ने उत्तराधिकारी बनते हुए इतिहास दोहराया है। लगातार चौथी बार निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। वही एबीवीपी के लिए हार की लगातार दूसरी हैट्रिक रही।
राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनावों में भले ही सभी मुख्य मुकाबला एनएसयूआई के उत्तम चौधरी और एबीवीपी के अमित कुमार बड़बड़वाल के बीच बता रहे हों लेकिन सच तो ये है कि मुकाबला अमित कुमार और एनएसयूआई की बागी पूजा वर्मा के बीच रहा। छात्रा होने के नाते पूजा को एनएसयूआई और एबीवीपी के साथ ही अन्य छात्राओं के वोट भी मिले। पूजा ने एनएसयूआई के उत्तम चौधरी को 676 वोटों से हराया। पूजा को 3890, उत्तम चौधरी को 3214 और अमित कुमार बड़बड़वाल को 2975 वोट मिले।
छात्रसंघ चुनाव:
अध्यक्ष: पूजा वर्मा निर्दलीय
उपाध्यक्ष: प्रियंका मीणा एनएसयूआई
महासचिव:महावीर गुर्जर
सं.सचिव: किरण मीणा