यह होगी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम, डालिए एक नजर
क्रिकेट के महाकुंभ यानि वर्ल्ड कप के लिए अब केवल दो महीने ही बचे हैं। जैसे में भारतीय टीम की तैयारियां जोरों पर हैं। हाल ही में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 4-1 से वनडे सीरीज़ जीत कर देष लौटी है। इससे पहले आॅस्ट्रेलिया को भी उसी की धरती पर धूल चटाई थी। अब वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम का स्वदेसी दौरा है जिसमें मेहमान टीम आॅस्ट्रेलिया सामने है। भारत को आॅस्टेलिया से 5 वनडे और 3 टी20 सीरीज़ खेलनी है। इससे पहले ही न्यूज ब्रीथ ने वर्ल्ड कप के लिए एक 16 सदस्यीय टीम चुनी है जो क्रिकेट एक्सपर्ट ने अपनी समझ और वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों के मौजूदा फाॅर्म को देखते हुए बनाई है। इस टीम में 14 सदस्यीय टीम का चयन पक्का है। अंतिम 2 स्थानों के लिए 8 खिलाड़ी लाइन में है।
एक नजर डालिए हमारी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की लिस्ट …
- विराट कोहली (कप्तान)
- रोहित शर्मा (उप कप्तान)
- शिखर धवन
- अंबाती रायडू
- केदार जाधव
- महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर)
- रिषभ पंत (विकेटकीपर)
- हार्दिक पंड्या
- जसप्रीत बुमराह
- भुवनेश्वर कुमार
- मोहम्मद शमी
- युजवेंद्र चहल
- कुलदीप यादव
- विजय शंकर
14 सदस्यीय टीम में हार्दिक पंड्या व विजय शंकर आॅलराउण्उर की भूमिका में है। केदार जाधव भी पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में हैं जो आसानी से 5 ओवर निकाल सकते हैं। धोनी विकेटकीपर हैं लेकिन मौजूदा फाॅर्म को देखते हुए रिषभ पंत को दिनेष कार्तिक पर तव्जो मिल सकती है। टीम में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर हैं। रोहित और षिखर ओपनिंग करेंगे, वहीं विजय शंकर तीसरे और विराट कोहली चैथे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। पंथ और विजय में से एक ही अंतिम 11 में खेलेगा। अमुमन हर मैच में यही टीम उतरेगी।
- केएल राहुल
- अजिक्य रहाणे
- खलील अहमद
- उमेश यादव
- रवींद्र जड़ेजा
- अश्विन
- दिनेश कार्तिक
- क्रुणाल पंड्या
अब बात करें अंतिम 2 स्थानों की यानि 15वें व 16वें खिलाड़ी की। यहां 4 केटेगिरी में कुल 8 खिलाड़ी हैं। ओपनिंग में अगर षिखर व रोहित में से कोई फेल होता है तो केएल राहुल या रहाणे में से एक को चुना जाना पक्का है। दिक्कत यह है कि दोनों ही खराब फाॅर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में युवा बल्लेबाज होने के नाते राहुल रहाणे पर भारी पड़ रहे हैं लेकिन उसके लिए राहुल को भारत-आॅस्ट्रेलिया सीरीज़ में अच्छा प्रदर्षन करना होगा। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे जड़ेजा और अष्विन दोनों का चुना जाना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि दोनों ही आॅलराउण्ड हैं लेकिन टीम में हार्दिक, जाधव व विजय शंकर के होने से दोनों की लिए टीम में एंट्री आसान नहीं है। गेंदबाजी में विविधता लाने के लिए बाए हाथ के तेज गेंदबाज राजस्थान के खलील अहमद को जगह मिलनी चाहिए लेकिन खराब फाॅर्म उमेश यादव का दावा मजबूत करती है। दो विकेटकीपर के बाद दिनेश कार्तिक को टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर जगह मिलना दूर की कोड़ी है। ऐसे में कु्रणाल पंड्या आॅलराउण्डर बनकर टीम में आ सकते हैं।