‘भारत’ टाइटल शानदार, कलाकार मजेदार लेकिन स्टोरी बेकार
कास्ट : सलमान खान, कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ
डायरेक्टर : अली अब्बास ज़फर
संगीत: विशाल-शेखर
पर्दे पर : 5 जून 2019
इसे कहते है मोके पर चौका मारना। 15 अगस्त को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फ़िल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां तक कि स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई लेकिन बशर्ते इस फ़िल्म में सलमान खान नहीं होकर कोई और एक्टर होता तो ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगती।
फ़िल्म को 1947 के समय से जोड़ा गया है। सलमान के 7 से लेकर 70 साल की जर्नी को काफी शानदार तरीके से फिल्माया गया है जो इस फ़िल्म की जान है। जैकी का जितना भी रोल है, दमदार है। कटरीना की एक्टिंग में वो दम अब नहीं दिखता लेकिन रोल में नयापन है। उनके बुढ़ापे वाली एक्टिंग को पूरे में से पूरे नंबर दिए दिए जा सकते है। दिशा पाटनी को केवल ओर केवल कमर मटकाने के लिए फ़िल्म में लिया गया है।
ओवरआल बात करे तो फ़िल्म अच्छी है और एक बार देखी जा सकती है लेकिन सलमान की ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के मुकाबले कमतर है। हमारी टीम की तरफ से भारत को 3 स्टार दिए जा सकते है।
फ़िल्म में सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार में है। यह उन्होंने बताया है कि वे कपिल शर्मा शो के अलावा भी अच्छी एक्टिंग कर सकते है। ‘भाभीजी घर पर है’ फेम विभूति नारायण (आशिफ़ शेख़) का रोल भी उनके हिसाब से ठीक है। सुल्तान फ़िल्म में दिखे सुमित समानी भी यहाँ आपको दिखाई देंगे। तब्बु का भी गेस्ट रोल है।
अब आते है उस अहम बात पर जो इस फ़िल्म का मेन पंच है और वो है संगीत जिसे विशाल-शेखर ने कम्पोज़ किया है। टी सीरीज़ के बैनर में संगीत पहले ही सभी की जुबान पर चढ़ चुका है। स्लो मोशन और चाशनी रोमांटिक सांग है। एथे आ मैलोडी सांग है। बाकी सांग भी अच्छे है।
ओवरआल बात करे तो फ़िल्म अच्छी है और एक बार देखी जा सकती है लेकिन सलमान की ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के मुकाबले कमतर है। हमारी टीम की तरफ से भारत को 3 स्टार दिए जा सकते है।