महाराष्ट्र-हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ 17 राज्यों में होंगे उप चुनाव

2 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो गई है। महाराष्ट्र (Maharastra) एवं हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे। परिणाम 24 अक्टूबर को आएगा।

महाराष्ट्र एवं हरियाणा के साथ राजस्थान (Rajasthan) सहित 17 अलग-अलग राज्यों की 64 खाली सीटों पर विधानसभा उप चुनाव (By-Election 2019) भी होने है. इनमें 63 विधानसभा और एक लोकसभा सीट शामिल है.

बिहार (Bihar) की पांच विधानसभा और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. कर्नाटक की 15, उत्तर प्रदेश की 11, केरल की पांच, असम, गुजरात व पंजाब की चार-चार, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु व हिमाचल प्रदेश की दो-दो, और पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मेघालय और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. सभी सीटों के नतीजें 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर फिलहाल उप चुनाव नहीं होंगे.

राजस्थान में खींवसर (Khivansar) और मंडावा (Mandawa) सीटों पर उप चुनाव होने हैं. खींवसर सीट पर आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने जीत की हैट्रिक जमाई थी. वहीं मंडावा से बीजेपी के नरेंद्र सिंह खींचड़ जीतकर सदन में पहुंचे. अब दोनों लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंच चुके हैं.

Add a Comment